संभल: शिक्षा मित्रों के घर भूखे मरने की नौबत - गिरीश


 
संभल: ऊत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पश्चिम उत्तरप्रदेश प्रभारी गिरीश यादव ने कहा है कि सात माह से शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं मिला है शिक्षा मित्रों के घर भूखे मरने  की नौबत है l 

यूपी ख़बरें से एक बयान  में उन्होंने कहा बेसिक शिक्षा परिषद् में नियुक्त 15870 शिक्षा मित्रों को सात माह से मानदेय नहीं मिला है l इन शिक्षा मित्रों के यहाँ भूखे मरने की नौबत है l संभल जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद  के 54 शिक्षा मित्र हैं l 

शिक्षा मित्र नेता ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान से नियुक्त संभल जिले के 1688 शिक्षा मित्रों को भी विभाग से तीन माह से मानदेय नहीं मिला है l 

आरोप है की शासन से धन नहीं आने  की बात बता कर शिक्षा मित्रों के साथ शिक्षा महकमा मनमानी कर रहा है l शिक्षा मित्र नेता ने कहा है कि मानदेय के भुगतान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद् के सचिव संजय सिन्हा ने 
प्रदेश के सभी बीएसए  को 22 अक्टूबर 2017 को  सभी शिक्षा मित्रों का 25 अक्टूबर 2017 तक भुगतान करने का निर्देश दिया था लेकिन अब तक शिक्षा मित्रों को एक धेला भी नहीं मिला है l  
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes