संभल: सरकार की सख्ती के बीच भी प्रतिबंधित पशु की तीन आरोपियों ने काटकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने दो आरोपियों को रँगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, एक आरोपी भाग गया, तमाम कोशिश के बाबजूद पुलिस पशु को नहीं बचा पाई l
प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला आज गुन्नौर कस्बा का है l पशु की हत्या के लिस कुछ लोगों द्वारा एक स्थान पर होने की पुलिस को सूचना मिली l
आनन-फानन कोतवाल आरपी सिंह पुलिस कर्मियों संग मौके पर दौड़े, पुलिस जब तक एक्शन ले आरोपियों ने पशु का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी l पुलिस ने दो आरोपियों को पशु वध में प्रयुक्त छुरों और कुल्हाड़े समेत गिरफ्तार कर लिया एक आरोपी इस दौरान भाग निकला l
Post a Comment