फोटो लाइन: कोतवाल के साथ गुन्नौर थाना में बैठा युवक, फोटो यूपी ख़बरें
# पत्नी से परेशान युवक का आत्मघाती कदम
# चलती कार में चाकुओं से गोदकर कर कर लिया लुहुलुहान
# पुलिस ने गाड़ियाँ पीछे लगाकर शीश तोड़ बचाया युवक को
# पारिवारिक विवाद के बाद युवक के आत्मघाती कदम को पुलिस और डायल 100 ने विफल कर बचाई अवसाद में फंसे युवक की जान
# संभल के गुंनौर में सामने आया अजब मामला
संभल: तेज रफ़्तार कार, पीछा करती पुलिस की गाड़ी और डायल 100, पैट्रोल पम्प पर कार चालक ने कार रोकी और ताबड़तोड़ चाकुओं के बार अपने ऊपर करने शुरू कर दिए l तब तक पुलिस और डायल 100 भी मौके पर पहुंची, युवक ने कार के शीशे अंदर से चढ़ा रखे थे l पुलिस ने शीशे खुलवाने को चीख रही थी लेकिन शीशा खोलने की जगह यवक अपने ऊपर ताबड़तोड़ चाकू पेले जा रहा था l
पुलिस ने शीशा तोड़ कर युवक को बाहर निकाला और उसके आत्घाती कदम को रोककर जान बचाई l कोतवाल आरपी सिंह ने मरहम पट्टी करने के बाद युवक से आत्महत्या के प्रयास की वजह पूछी, जीवन को अनमोल बताते हुए सामंजस्य और संघर्ष को उन्होंने समझाया l
घटना की प्रष्ठभूमि में मामला पत्नी से विवाद का था l बाद में युवक के पिता को बुलाकर कोतवाल ने युवक को उन्हें सौंप दिया l इस संवाददता ने भी युवक से बातचीत की समझाने बुझाने के बाद सीमावर्ती जनपद बदायूं का ये युवक सामान्य हो पाया l
युवक की जान बचाने में खास भूमिका निभाने वाली डायल 100 की टीम को कोतवाल ने 1000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की l
कोतवाल आरपी सिंह ने बताया की नरोरा पुलिस ने फोन कर बताया तेज रफ़्तार कार को रोकने की पुलिस की कोशिश के बाद चाक कार लेकर गुन्नौर की और भागा है नरौरा पुलिस को गाड़ी में तस्करी का माल होने का शक था देखा तो आत्मघाती कदम का मामला निकला l
Post a Comment