संभल : धनारी थाना छेत्र गाँव बगढेर में चोरों ने एक मकान में घुस कर एक लाख की नकदी समेत करीब तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया l
बगढेर में केहर सिंह उर्फ़ लल्ला के घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया l चोरों ने बक्सा खकोड़ कर एक लाख की नकदी और करीब दो लाख के सोने चांदी के जेबर समेत करीब तीन लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया l
लाखों की चोरी के बाबजूद पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है धनारी एसओ अता मोहम्मद ने बताया की उन्हें चोरी की कोई सूचना नहीं है l