संभल: गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला में दिनदहाड़े बहनोई को साले ने गोली मार दी l घटना के बाद अफरातफरी मच गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दार्ज कर गंभीर घायल युवक को इलाज को भेजा है l
पूर्व चेयरमैन स्ट्रीट में सर्राफ के यहाँ बैठे युवक को उसके साले ने गोली मार दी l दिन-दहाड़े गोली मारने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल को इलाज को गुन्नौर सीएचसी भिजवाया जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया l पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है l
Post a Comment