ब्रेकिंग : फिरोजाबाद में सड़क हादसे में दंपत्ति समेत चार की मौत, तीन मृतक एक ही परिवार के


सड़क हादसे में चार की मौत,  एक घायल, ट्रक और स्विफ्ट की भिड़ंत 

फ़िरोज़ाबाद: थाना नारखी क्षेत्र की चौकी रजावाली के पास फिलिंग स्टेशन के सामने एटा की तरफ से आ रहे ट्रक और टूंडला की तरफ से जा रही स्विफ्ट गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत में दो महिलाओं और दो पुरुष समेत चार लोगों की मौत हो गई l  एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है l 
 मृतक पटियाली गेट ज़िला एटा के बताए जा रहे है और ये परिवार आगरा से कासगंज जा रहा था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला अस्पताल भेजा है जबकि घायल को इलाज कर लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है l मृतकों में पति पत्नी,उनकी बेटी और कार चालक शामिल है ये लोग छुट्टियों में शिरडी गये थे वहां से वापस लौटते समय रास्ते में ये हादसा हो गया, मृतक एटा के दवा कारोवारी परिवार के बताए जा रहे हैं  l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes