यूपी की मंत्री के लिए चीन महान !

संभल : बकरा ईद पर सामूहिक नमाज पढ़ने और ईद की कुर्बानी को पशु खरीदने को बाजार लगवाने की संभल एमपी की मांग से  मचा घमासान अभी थमा भी नहीं  कि  इस दौरान यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने हिन्दुस्तान समेत दुनियाँ को कोरोना की महामारी में झोंकने वाले चीन को महान बता दिया है !
       मंत्रीजी का चीन को महान बताने का ज्ञान तब सामने आया है जब एक मीडिया कर्मी ने संभल के एमपी शफीकुर्रहमान  के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही.तो उन्होंने चीन को महान बता दिया.
चीन कैसे महान है या धोखेबाज ये भारत समेत दुनिया के  पौने दौसौ देश अच्छी तरह जानते हैं किस तरह चीन ने उन्हें कोरोना में झोंका है.भारत की बात तो इससे भी अलग है जहां धोखा कर गलवान में वहीं ने भारत के सनिकों की जान ले ली. यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी की नजर में चीन महान है !   

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes