संभल: मौसम विभाग का आंधी तूफ़ान के अनुमान के बाद संभल में आज मौसम ने मिजाज बदला है l बबराला में ओले बारिश तथा गुन्नौर और गवां में भी बारिश और बूंदाबांदी हुई है l
संभल के बबराला गुन्नौर इलाके में अपरान्ह बाद आसमान में बादल छाए काली घटा के बीच बिजली भी कड़की l बबराला में तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे हैं l
जैसा कि मौसम विभाग का अनुमान था जिले भर में रात धूल भरी तेज हवाएं जरूर चलीं लेकिन रात गुजर गई l आज मौसम का मिजाज बदलने के बाद अब लोगों की आसमान की और टकटकी भरी नजर लगी हुई है l
Post a Comment