मुरादाबाद का शातिर गुड्डू अमरोहा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार



अमरोहा: यूपी के अलावा दिल्ली में ताबड़तोड़ अपराध कर पुलिस की नाक में दम कर चुके मुरादाबाद के शातिर अपराधी गुड्डू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है l मुठभेड़ में गजरौला कोतवाल बुलेटप्रूफ जेकेट की वजह से बच गए, एक सिपाही को गोली लगी है, शातिर बदमाश भी गोली से घायल हुआ है l   

अकबत्ता बदमाश को गिरफ्तार करने में अमरोहा पुलिस को कामयाबी मिली है l रहमापुरमाफ़ी के पास बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा ग्रामीण से बाइक, 2000 की नकदी और तीन मोबाइल लूटने के जिले में हुए अलर्ट के बाद जिले की पुलिस के संयुक्त दल ने काम्बिंग शुरू की l गजरौला कोतवाल ने पुलिस पार्टी के सहयोग से लुटेरों को घेर लिया l उधर रजबपुर पुलिस भी आ गई l भागने के प्रयास में बदमाशों की बाइक गिर गई बाबजूद बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी l एक गोली गजरौला कोतवाल की बुलेट प्रूफ जेकेट में लगी l बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया l पुलिस ने जबाबी फायरिंग कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया l बदमाश को पैर में गोली लगी है l जबकि उसका दूसरा साथी अँधेरे में भाग जाने में कामयाब रहा l पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश मुरादाबाद जिले के थाना कांठ के हरीनूरपुर का गुड्डू उर्फ़ जाकिर है l शातिर से पुलिस ने एक लूटी गई बाइक, 2000 रुपए नकद और दो मोबाइल बरामद किए हैं l दिल्ली, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में बदमाश पर पैंतीस मुकद्दमे दर्ज हैं l     

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes