बबराला से दस दिन से लापता है मासूम


                

संभल: घर से शादी में आया एक  नौ साल का मासूम लापता हो गया l घटना के दसवें दिन बाद आज पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज की जा रही है l 

गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला के मौहल्ला टंकी के प्रकाश गिरि का नौ साल का पुत्र कलुआ 28 अप्रैल को एक शादी में शामिल होने को घर से निकला था l शादी में शामिल होने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा l  

रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद मासूम के परिजनों ने 3 अप्रैल को स्थानीय पुलिस में सूचना दी l पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया l बबराला पुलिस चौकी प्रभारी सचिन बालियान ने बताया कि आज गुमशुदगी दर्ज की जा रही है,  पहले सूचना मिलने से उन्होंने  इन्कार किया है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes