शर्मसार करने वाली तस्वीरें: डीएम के सम्पूर्ण समाधान दिवस में बाल श्रमिक ने बेची चाय, युवक ने उतारे कपड़े, धक्का मुक्की और वाट्सएप संग देखें वीडियो


संभल: संभल से शर्मसार करने वाली तस्बीरें सामने आई है. डीएम के सम्पूर्ण समाधान दिवस में बाल मजदूरी कर चाय बेचने की मासूम की तस्बीरें सामने आई हैं .यही नहीं पुलिस की ज्यादती दिखाने  को युवक ने समाधान दिवस में ही अपने कपड़े भी उतार दिए. 



उधर अधिकारी  वाट्सेप चलाते  नजर आए .और तो और समाधान दिवस में शिकायत करने आए फरियादियों के साथ सुरक्षा कर्मियों ने धक्कामुक्की भी की . 


सवाल ये है कि अधिकारियों की ये फ़ौज भला किस तरह जनता को न्याय की उम्मीद पर खरा उतरेगी ?


सबसे गंभीर सवाल ये है की गुन्नौर में हुए इस समाधान  दिवस में जहां प्रशासन के आलाधिकारियों को जनता की मजबूरी और उनके साथ हुई ज्यादती नहीं दिखी वहीँ समाधान दिवस के आयोजक गुन्नौर तहसीलदार को भी बाल मजदूर नहीं दिखा ! निर्वस्त्र होने वाले युवक को भी वे न्याय नहीं दिला पाए. 


बाबजूद हकीकत ये है कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं, संभल में मंगलवार को समाधान  दिवस की जिन तस्वीरों को हम अपने पाठकों और सरकार के सामने पहुंचा रहे हैं देखना ये है कि सरकार इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है ?  


समाधान दिवस आयोजक तहसीलदार कर्म सिंह चौहान को चाय की तस्वीर भी नहीं दिखी बोले कि उनको जानकारी नहीं है यदि कोई मामला है तो जांच कराते हैं.   






Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes