माता पिता के साथ लेफ्टिनेंट उकर्ष सिंह
ख़ुशी के पल
# टीचर का बेटा बना लेफ्टिनेंट
# इनफ़ोसिस में इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर बना लेफ्टिनेंट
# सेना के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं उत्कर्ष सिंह
# संभल का बेटा अपनी मेहनत और लगन से सेना के अधिकारी वर्ग में हुआ शामिल
संभल: अपनी लगन और मेहनत से टीचर का बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है . इनफ़ोसिस से इंजीनियरिंग छोड़ कर कंप्यूटर टीचर सुरेन्द्र सिंह का पुत्र उत्कर्ष सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बना है .
संभल जिले के इन्द्राधाम बबराला स्थित डीएवी फ़र्टिलाइज़र स्कूल के टीचर सुरेन्द्र सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह ने इंटरमीडीएट तक पढाई के बाद इंजीनियरिंग की, इनफ़ोसिस में इंजीनियरिंग के जॉब के दौरान उन्होंने सेना में ट्रायल किया जहाँ वे लेफ्टिनेंट जैसे गौरवशाली पद पर आसीन हुए है.
उत्कर्ष के पिता,माता, गुरुजन और मित्रों के अलावा संभल जनपद के तमाम वाशिंदे उत्कर्ष की कामयाबी पर बेहद खुश है . सभी अपने-अपने तरीके से उन्हें बधाई के साथ ही जिले से देश सेवा के लिए और नौजवानों के सेना में उच्च पदों पर जाने की कामना कर रहे है .
यहाँ बताना जरूरी है कि उत्कर्ष सिंह के पिता यूपी के फतेहपुर जनपद के मूलनिवासी है और आजीविका के लिए तत्कालीन टाटा केमीकल्स परिसर स्थित टाटाकेम डीएवी पब्लिक स्कूल में कंप्यूटर टीचर पद पर नियुक्त हो कर 1995 में इधर आए थे .
स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ म्रदुभाषी सुरेन्द्र सिंह ने अपने अकेले पुत्र उत्कर्ष सिंह को भी पढ़ा लिखा कर इंजीनियर पद तक पहुँचाने में मेहनत की परन्तु सेना के माध्यम से देश की सेवा का जज्बा दिल में पाले बैठे टीचर पुत्र ने लेफ्टिनेंट बनकर खुद को देश को समर्पित करने के साथ ही अपने पिता और संभल वासियों को लेफ्टिनेंट बनकर रिटर्न गिफ्ट दिया है .
उत्कर्ष के स्पोर्ट्स टीचर रवि श्रीवास्तव अपने इस फुटबोलर स्टूडेंट की तारीफ करते नहीं थकते है .
Post a Comment