# शौचालयदुकान का नया बिजनेस शुरू
# संभल में शौचालय में चलती है दुकान
# सरकार की महत्वाकांक्षी ओडीएफ़ को किस तरह लगाया जा रहा पलीता
# शौचालय में दुकान से अधिकारी बने बेखबर
# बीडीओ शौचालय में दुकान की जीवित तस्वीर मानने का नहीं है तैयार
# संभल के रजपुरा इलाके में शौचालय में चल रही दुकान
संभल: संभल में स्वच्छता मिशन को संचालित करने वाली सरकारी मशीन का दाबा जो भी हो मगर हकीकत ये है कि केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना में जिसे मौका लग रहा है वह डंक मारने से पीछे नहीं हट रहा है. आरोपों के घेरे अब तक अधिकारियों और तमाम प्रधानों पर लगते रहे हैं, जिसमें राशि की जगह ठेके पर निर्माण के अलावा उगाही की आम शिकायतें रही हैं. हम इस सब से अलग एक मामला दिखाते हैं जिसमें एक ग्रामीण ने शौचालय में दुकान खोल कर शौचालय दुकान चालू कर शौचालय की सरकारी राशि का किस तरह दुरूपयोग किया है !
ये अजब मामला संभल जिले के रजपुरा थाना की गाँव केवलपुर तिपेडा का है यहाँ एक ग्रामीण ने शौचालय के लिए सरकारी धन लिया और शौचालय में परचूनी की दूकान खोल दी. बबराला अनूपशहर लिंक मार्ग पर वह अपनी इस शौचालयदुकान में बैठकर दुकानदारी करता है.
स्वच्छता मिशन में पलीता लगाने के इस मामले पर हम ने इस आरोपी और उसके गाँव के तमाम लोगों से बात करने की कोशिश की परन्तु कैमरे के सामने बोलने को कोई तैयार नहीं हुआ. यहाँ बताते चलें कि आरोपी ने शौचालय पर दुकान भी लिख दिया है और मामला छुपाने को लाभार्थी का नाम भी खाद के कट्टे से ढक दिया. मगर शौचालय का एक डिजाइन होता है इस कारण ये चालाक पलीताबाज कैमरे की नजर से नहीं बच सका.
बताते चलें कि दिल्ली जाने के इस छोटे मार्ग पर सारे दिन जनता के अलावा अधिकारियों की आबा-जाही रहती फिर भी आरोपी से सवाल करने को प्रशासन का कोई अधिकारी अब तक सामने नहीं आया है.
हमने इस सम्बन्ध में रजपुरा के बीडीओ जेपीगुप्ता से बात की, बीडीओ शाचालय में दुकान की जीती -जागती तस्वीरें मानने को तैयार नहीं हैं, बाद में बोले की जांच कराएंगे. देखें अब क्या और कब तक जांच और कार्रवाई होती है ? लेकिन चलती फिरती तस्वीरें बयाँ कर रही हैं ओडीऍफ़ योजना में पलीतेबाज किस तरह से पलीता लगा रहे हैं ? इसलिए फिलहाल इस शौचालय में दुकान का नाम हमने शौचालयदुकान रख दिया !
Post a Comment