संभल: राजघाट में गंगा स्नान करते समय पांच किशोर डूब गए, गोताखोरों ने चार को बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई l
रजपुरा थाना के गाँव पंवारी के लोग आज गुन्नौर थाना क्षेत्र स्थित राजघाट गंगा तट पर गंगा स्नान को आए थे l जल ज्यादा होने के बाबजूद किशोर उम्र के पांच लड़के गहरे में चले गए और डूब गए l
गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर चार को सकुशल निकाल लिया परन्तु एक की मौके पर मौत हो गई l
Post a Comment