पैट्रोल मैन पर दिनदहाड़े फायर झोंका


संभल: संभल जिले की व्यापारिक नगरी चंदौसी में नकाबपोश बाइक सवार हमलाबरों ने बिजली विभाग के पैट्रोलमैन पर फायर झोंक दिया. पीड़ित का कहना है कि उसके चेहरे पर छर्रे लगे हैं.
पैट्रोलमैन ओमप्रकाश पर गोली चलाने की घटना चंदौसी कोतवाली के हाइडिल ऑफ़िस के बाहर की है. पैट्रोल मैन ड्यटी कर ऑफिस से बाहर आ रहा था इस बीच वहां पहुंचे बाइक पर सवार दो नकाबपोश हमलाबर  उस पर फायर झोंक कर भाग गए. बकौल  पैट्रोल  मैन, वह नीचे झुक गया.उसके चेहरे पर छर्रे लगे हैं. पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है अलबत्ता शांत सी माने जाने व्यापारिक नगरी चंदौसी में गोली काण्ड के बाद हडकंप है .           

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes