लखनऊ: मैंगोमैन पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह की बिगड़ी तबियत, इलाज में लापरवाही का आरोप


लखनऊ:- मैंगोमैन के नाम से मशहूर पद्मश्री हाजी कलीमुल्लाह खां की तबियत देर रात बिगड़ गई, हार्ट अटैक के बाद उन्हें केजीएमयू के लॉरी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनके साथ लापरवाही की गई और इलाज भी नहीं किया गया l 

केजीएमयू प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता से दुखी परिवारीजनों ने उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, वहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है l कलीमुल्लाह के बेटे नजीम ने बताया कि लॉरी में पहुंचने पर डॉक्टर पहले तो एडमिट ही नहीं कर रहे थे, किसी तरह भर्ती किया लेकिन फिर उसके बाद टरकाते रहे l पिताजी का पद्मश्री कार्ड भी दिखाया लेकिन वे बेपरवाह बने रहे, नाजिम ने बताया कि इससे दुखी होकर हम उन्हें डिवाइन हार्ट हास्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद बताया कि पिताजी की वेन 99 फीसदी ब्लॉक है, तत्काल ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर है।

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes