संभल: जिले में साप्ताहिक बंदी के दिन बाज़ार खोलने की मानो श्रम विभाग से व्यापारियों ने छूट ले रखी है l अंतर्रराष्ट्रीय मजदूर दिवस से पूर्व साप्ताहिक बंदी के दिन गुरूवार को आज फिर कस्बे का बाज़ार खुला रहा l
साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन कर कस्बे के आधे से अधिक व्यापारियों ने आज फिरअपनी दुकानें खोलीं l किराना व्यापारी बंदी के उल्लंघन में सबसे आगे रहे l एक किराना व्यापारी नेता समेत नगर पंचायत की एक प्रतिनिधि भी लगातार दूसरे बंदी दिवस पर भी खुलेआम दुकान खोले बैठे रहे l
बिसातखाना, लोहा, तेल घी, मोबाइल एवं इलेक्ट्रोनिक्स शायद ही किसी ट्रेड की समूची दुकानें बंद रही हों l किसी ट्रेड के कम और किसी के ज्यादा ने बंदी दिवस का उल्लंघन कर दुकानें खोलीं l
दुकानें खोलने के साथ ही अंतर्राष्टीय श्रमदिवस से पूर्व दुकानदारों ने दुकानों पर मजदूरों से जबरन काम भी कराया l दुकानें खोलने में सबसे आगे नेता टाइप दुकानदार रहे जो चाहे सत्ता, विपक्ष या किसी सामजिक संगठन की नेतागिरी करते हों l
साप्ताहिक बंदी दिवस के उल्लंघन की सूचनाओं के बाबजूद श्रम विभाग का कोई अधिकारी यहाँ बंदी दिवस के हालात देखने तक नहीं पहुंचा, कारवाई तो बड़ी बात हुई, खुलेआम खुले बाज़ार को जैसे श्रम विभाग की छूट मिली हो !
Post a Comment