वीडियो: आँख मारती है ये लड़की

                                       




दिल्ली : ये लड़की आँख मारती है , आँख मारने के एक वायरल  वीडियो  से यह सोशल मीडिया की धड़कन बन गई l भोंह और आँख के सीन को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने देखा है l   

मलयालम फिल्म ओरु अदार लव के एक स्कूली सीन में मलयालम अभिनेत्री  प्रिया प्रकाश वरियर  स्कूली छात्र को वह पहले भोंह मटका तथा आँख मार कर प्रपोज करती है l 

प्रिया का मनिक्या मलाराया पूवी गाने पर भोह मटक्का का सीन जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है l यूट्यूब पर इस सीन को डेढ करोड़ बार देखा गया है l इन्स्टाग्राम, फेसबुक वाट्सएप समेत सोशल मीडिया के हर प्लेटफोर्म पर बेहद तेज तरीके से ये वीडियो वायरल हो रहा है l वेलेंटाइन डे पर भी इस वायरल सीन का जबरदस्त क्रेज है l जो प्रेमी युगल की ख़ास पसंद बन रहा है ! 

रोमांटिक सीन में भोंह मटकाने वाले इस वीडियो से साऊथ की मलयाली अभिनेत्री प्रिया रातों रात हिंदी भाषी उत्तर भारत में भी लोगों की आँखों पर है l भोंह मटकाने के सीन से सिर्फ  अठारह साल की उम्र में प्रिया सोशल मीडिया की ऊंचाइयों की और चल दी है l  

उधर भोंह मटकाने के सीन पर राजनेताओं पर इस दौरान बने दर्जनों मेमेज ने भी वीडियो की लोकप्रियता में और इजाफा किया है l         


Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes