पुलिस केस में उलझी आँख मटकाने वाली प्रिया

दिल्ली : आँख मटका कर रातों रात सोशल मीडिया की  धड़कन बनी मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश  पुलिस केस में उलझ गई है l हैदराबाद  में फिल्म प्रोड्यूसर और प्रिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है l

मार्च में रिलीज होने वाली मलयाली फिल्म ओरु अदार लव के गाने की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रातों रात धड़कन बनी प्रिया प्रकाश वरियर एवं फिल्म प्रोडूसर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का हैदराबाद में केस दर्ज हुआ है l 

हैदराबाद के अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति ने फलकनुमा थाना  में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराइ है l वायरल वीडियो में आँख मारने और भोंह मटकाने से जबरदस्त तरीके से पॉपुलर हुई प्रिया अब पुलिस केस में उलझ गई है l 
Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes