अनूपशहर संभल रोड पर गाँव कमालपुर के पास लोहे के पाइप और चादरों से भरा ट्रक पलट गया l जिससे जिले के ही थाना हयात नगर के टीला खजाना के 30 साल के युवक की मौत हो गई l पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रक पर ही काम करता था l दुर्घटना में चालक को भी चोटें आई हैं l पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्रवाई की है l
Home Sambhal संभल: ट्रक पलटा, युवक की मौत