नीरव मोदी के प्रतिष्ठानों पर ईडी की छापेमारी


दिल्ली : मुंबई में पीएनबी की एक ब्रांच से हजारों करोड़ के घोटाले के खुलासे के बाद ईडी  ने घोटाले के आरोपी  नीरव मोदी के घर समेत प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है 

हजारों करोड़ के इस घोटाले के बाद शेयर बाज़ार में भारी उठा पटक मची थी l बैंकिंग  छेत्र के निवेशकों को भी इससे भारी नुकसान हुआ था l 

घोटाले की जाँच के आगे बड़ने  के बाबजूद गुरूवार को भी शेयर बाज़ार में उप डाउन चलता रहा l पीएनबी के शेयर आज लाल निशान में दिखे l बेंकिंग छेत्र के निवेशकों की बाज़ार पर ख़ास नजर रही l अलबत्ता कई   ज्वैलरी शेयर भी उठा पटक से अलग नहीं रहे l

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes