संभल : कल्कि पीठाधीश्वरऔर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम की राय में अयोध्या मुद्दे का हल ढूढने वाले दलाल हैं l आचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने अयोध्या को भी इन दिनों दलालों की नगरी करार दिया साथ ही सच बोलने वाले को भी हिन्दू हिन्दुस्तानी से अलग बता दिया !
कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने आज ट्वीट कर कहा कि देश के सारे “दलाल” आज कल “अयोध्या” मुद्दे का हल ढूँढने में जुटे हैं,इस लिये “शेयर” मार्केट डाउन है.
इस बीच दूसरा ट्वीट कर उन्होंने अयोध्या को दलालों की नगरी भी कह दिया ट्वीट में धार्मिक और कांग्रेसी नेता आचार्य कृष्णंम ने यहाँ तक कहा कि अयोध्या “आस्था” की नगरी है, लेकिन अब “दलालों” का अड्डा बन गयी है,जिसे देखो एक नया फ़ार्मुला “बेच” रहा है.
इस बीच ही उनका तीसरा ट्वीट भी आ गया जिसमें उन्होंने सच बोलने पर भी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी -सच बोलने वाले को अब, ना “हिंदू” माना जायेगा,और ना “हिंदुस्तानी”
संभल जिले में स्थित कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के अयोध्या मसले के हल को हो रही वार्ताओं के बीच ट्वीट कर भेजे गए इन बयानों का क्या मकसद है ये तो वे जानें परन्तु ट्वीट किये गए ये बयान क्या सूबे और देश की राजनीति में कुछ हलचल मचाते हैं ये देखने वाली बात होगी l
हालाँकि हिन्दू हिन्दुस्तानी वाले ट्वीट को उन्होंने बाद में हटा दिया l इस सम्बन्ध में यूपी ख़बरें से उन्होंने कहा कि हटाए गए ट्वीट पर वे कायम हैं एरर आ रहा था सामाजिक राजनैतिक कोई ट्वीट हटाने का कारण नहीं है , इसलिए हटाया गया है बाद में उसे फिर डालेंगे l राम मंदिर की हिमायत करते हुए कहा कि सरकार मंदिर नहीं बनाना नहीं चाहती है l यदि मंदिर बनाना चाहती तो मंदिर के ध्वज वाहकों को क्यों किनारे लगाया गया ? ध्वज वाहक कौन के सवाल पर बोले कि लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी ,साक्षी महाराज उमा भारती को किनारे किया गया है ये मंदिर की कभी कभी बात करते थे l
कहा कि सरकार मंदिर नहीं बनाना चाहती है तरह का नाटक कर रही हैं जब ये तीन तलाक पर मुसलमानों और पर्सनल लॉ बोर्ड से पूछते नहीं हैं बिल लाते हैं तब राममंदिर पर पर्सनल लॉ बोर्ड से पूछ्ने की क्या जरुरत है l यूपी और दिल्ली में प्रचंड बहुमत की सरकार है ये मंदिर बना सकते हैं परन्तु बनाना नहीं चाहते l नाटक कर रहे हैं इस का नतीजा है कि वहाँ तरह तरह के दलाल अपना झोला ले कर घूम रहे हैं l
अयोध्या में राम मंदिर के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मंदिर का समर्थन करते हैं देश से सत्तर साल से ये मंदिर का वादा कर रहे है सरकार को अयोध्या में राम मंदिर बनाना चाहिए l