बहन की डोली जाने के बाद भाई की उठी अर्थी

संभल: बहन की डोली जाने के बाद एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने पुलिस को खबर किए बिना युवक का अंतिम संस्कार कर दिया l 

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव में एक युवक की बहन की बारात आई थी l बहन की डोली जाने के बाद संदेहास्पद परिस्थिति में करीब बीस साल के युवक की मौत हो गई l बताया जाता है कि परिजनों कि विवाह की गहमागहमी के बीच परिजनों की डांट के बाद युवक कमरे में बंद हो फांसी पर झूल गया l 

युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को बिना खबर किए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया l गाँव का आम आदमी इस दु:खद घटना के बाद मुंह खोलने को भी तैयार नहीं है,  अलबत्ता नौजवान युवक की असमायिक मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है l    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes