संभल: रजपुरा थाना क्षेत्र में बबराला गवां मार्ग पर चीनी मिल की ट्रैक्टरट्रॉलियों की वजह से मार्ग पर घंटों ट्रेफिक रेंगा l
रजपुरा से गवां के बीच रोड पर भारी तादात में आई गन्ने की ट्रैक्टरट्रॉलियों की वजह से घंटों ट्रैफिक रेंगा l
रजपुरा के एसएचओ राज कुमार सिंह ने बताया कि आज मिल बंद होने की अफवाह के बाद रोड पर जाम लगा, हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि मिल के गन्ना प्रबंधक इकबाल सिंह ने किसानों का गन्ना शेष रहते मिल बंद करने से मना किया है l उधर क्षेत्र के तमाम गन्ना किसानों का कहना है कि कई दिन से मिल को 25 अप्रैल को बंद होने का एनाउंसमेंट किया जा रहा है l
बहरहाल वजह जो भी रही हो गन्ने की ट्रैक्टरट्रॉलियों से बबराला गवां मार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा l
Post a Comment