अदालत का इन्साफ, जेल में जिन्दगी काटेगा आसाराम


जोधपुर: बहुचचर्चित नाबालिग रेप केस में अदालत ने पीड़ित बिटिया को इन्साफ दे दिया l बलात्कारी बाबा आसाराम को अदालत ने ताउम्र कैद की सजा सुनाई है l उसके दो और सहयोगी भी जेल की चक्की पीसेंगे वहीं दो दूसरे आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया l

नाबालिग रेप केस में विशेष अदालत ने आसाराम बापू को ताउम्र कैद के अलावा जुर्माना भी ठोंका है l आसाराम की सहयोगी वार्डन और सेवक को बीस-बीस साल की सजा और एक-एक लाख का जुर्माना बोला है l

अदालत के फैसले के बाद आसाराम ने उम्र के वास्ते रहम की गुहार की, बाद में वह रोने लगा l आसाराम के पाप का आज तब घड़ा भर गया जब अदालत ने जोधपुर के रेप केस में उसे सजा सुनाई l करीब साढ़े चार साल की लम्बी लड़ाई के बाद पीड़ित बिटिया के परिवारजनों ने फैसले पर खुशी जताई है l

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes