कुशीनगर: मानव रहित रेल क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई स्कूल बच्चों की वैन, 12 मासूमों समेत 13 की मौत, रेल ट्रैक पर बंद हो जाने के बाद सीवान गोरखपुर पैसिंजर से टकराई ओवरलोड वैन, सीएम ने की दो-दो लाख के मुआबजे की घोषणा, दिए जांच के आदेश l सीएम जा रहे कुशीनगर, बच्चों की मौत पर पीएम भी दुखी l
दिल्ली: कन्हैया नगर में टैंकर से टकराई वैन, दस बच्चे गंभीर घायल, दुर्घटना के बाद भीड़ ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी l
अमरोहा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अमरोहा दौरा, मेंहदीपुर में चौपाल लगाएंगे सीएम, दलित प्रधान के यहाँ करेंगे भोजन l
लखनऊ: आजम खान के खिलाफ केस, जल निगम में भर्ती मामले में धोखाधड़ी आदि धाराओं में केस, आजम और उनके निजी सचिव समेत पांच के खिलाफ लखनऊ में मुकद्दमा l
संभल: संभल में मार्कशीट माफिया फिर एक्टिव, यूपी बोर्ड के हाईस्कूल इंटर रिजल्ट से पहले फेलियरों को नकली मार्कशीट से लूटने की तैयारी, एक साल बचाने की कोशिश करने वालों को नकली मार्कशीट देकर फंसाने का हर साल चलता है खेल, मार्कशीट माफिया की सक्रियता से शिक्षा महकमा बेखबर !
Post a Comment