संभल का इनामी अमरोहा में बोला माफ़ कर दो नहीं करूँगा अपराध !


अमरोहा: योगी सरकार से बदमाशों के सहम जाने का एक और मामला सामने आया है l संभल के एक इनामी बदमाश ने अमरोहा में पुलिस से माफी मांगते हुए कहा कि माफ़ कर दो अब कोई अपराध नहीं करूँगा l 

संभल नखासा थाना के दीपा सराय का 12000 का इनामी बदमाश फैजान उर्फ़ खन्ना ने अमरोहा में एएसपी ब्रजेश सिंह के समक्ष पेश होकर आत्म समर्पण कर दिया l योगी सरकार की पुलिस से डरे फैजान ने गुनाहों की माफी मांगी और जीवन में कभी अपराध न करने की कसम खाई l संभल में  पुलिस को अक्सर परेशानी में डालने वाले दीपासराय के अपराधियों में से एक फैजान की भाषा देख एएसपी के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए l  अमरोहा में लूट के दो मुकद्दमों में लम्बे समय से वांछित चल रहे फैजान को एएसपी ने सम्बंधित हसनपुर पुलिस के हवाले कर दिया जहां से पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया l    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes