सियाचिन: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द सियाचिन पहुंचेl उन्होंने सैनिकों और उनके परिवार के साथ हर भारतीय को बताया l राष्ट्रपति ने सैनिकों को संबोधित कर दिल्ली आने पर सैनिकों को राष्ट्रपति भवन आने का भी न्यौता दिया l
सियाचिन में तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हर भारतीय सैनिकों और उनके परिवार के साथ खड़ा है l देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सभी सैन्यकर्मियों और अधिकारियों के लिए हर भारतवासी के दिल में विशेष सम्मान है और आपकी वीरता के प्रति गर्व का भाव भी।
भारत की कोटि-कोटि जनता की यह भावना मैं आप सब तक पहुंचाना चाहता था। आज आप सबसे मिलकर मुझे बेहद खुशी हो रही है l
राष्ट्र के गौरव का प्रतीक हमारा तिरंगा इस ऊंचाई पर पूरी शान के साथ सदैव लहराता रहे, इसके लिए आप सब बेहद कठिन चुनौतियों का सामना करते रहते हैं। अनेक सैनिकों ने यहां सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। मैं ऐसे सभी बहादुर ‘सियाचिन वॉरियर्स’ को नमन करता हूँ l
Post a Comment