बबराला में विनोद ने की नई पारी शुरु




संभल: राजनैतिज्ञ एवं पेट्रोलियम व्यवसाई विनोद राव ने बबराला में बिल्डिंग मेटीरियल क्षेत्र में कदम रख कर नई पारी शुरु की है l 
चंदोसी रोड पर अपने पेट्रोल पम्प के पास नव निर्मित बिल्डिंग में बौद्ध रीति से पूजन के बाद उन्होंने बिल्डिंग मेटीरियल व्यवसाय का शुभारम्भ किया l
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सही रेट पर बढ़िया बिल्डिंग मेटीरियल उपलब्ध कराना है जिससे लोग अपना घर बना सकें l
साथ ही राव ने  कहा कि ये शुरुआत है व्यवसाय को और बढ़ाया जाएगा l 




Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes