संभल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आई आंधी दुश्मन साबित हुई l आंधी से गिरे पेड़ ने एक व्यक्ति की जान ले ली तथा एक गाँव के पचास घरों को आग में फूंक डाला l
मुंडन संस्कार में शामिल हो कर बदायूं जनपद लौट रहे ट्रेक्टर ट्रॉली पर गुन्नौर थाना क्षेत्र में आंधी से पेड़ गिर गया l जिससे किशोर की मौत हो गयी, दर्जन भर लोग घायल हुए हैं l पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती डाक्टर ने आधा दर्जन से अधिक को रेफर किया गया है l
रजपुरा थाना के गाँव चाऊपुर डांडा के मढ़इयाँ में आंधी आग बन कर आई l घूर में सुलग रही चिंगारी आंधी से भड़क गई l आंधी ने गाँव को चपेट में ले लिया, अग्निकांड में पचास घर जल गए l
गुन्नौर के क़स्बा बबराला में आंधी से उड़ी टीन से एक फल विक्रेता बाल बाल बच गया l इन्द्राचौक पर उड़कर आई टीन उसके सिर में लगने से बाल बाल बची, दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचाई l बबराला में आंधी से तमाम तीन शेड बोर्ड और होर्डिंग उड़ गए करीब तीन घंटे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा l
Post a Comment