पीएम के फिटनेस चेलेंज के अंतर्गत जुमा अलविदा एवं ईद पर डीजीपी ने फुट पेट्रोलिंग के दिए ख़ास निर्देश


लखनऊ: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस चेलेंज अपील के अंतर्गत जुमा अलविदा एवं ईद पर डीजीपी ने सूबे की पुलिस को फुट पेट्रोलिंग के ख़ास निर्देश दिए हैं l 

फुट  पेट्रोलिंग के तहत डीजीपी ने मातहतों जिसमें इन्स्पेक्टर स्तर तक के अधिकारी होंगे को जुमा अलविदा और ईद के नमाज स्थल के निरीक्षण का निर्देश दिया है l लखनऊ में डीजीपी ने एडीजी के साथ स्वयं फुट पेट्रोलिंग की l 

डीजीपी के निर्देश पर बरेली में बरेली जोन के एडीजी प्रेमप्रकाश ने जों के मातहतों को  डीजीपी  के आदेश से अवगत करते हुए फुट पेट्रोलिंग का निर्देश दिया है l बरेली जोन के एडीजी ने बरेली में बरेली शहर के किला क्षेत्र में किला मस्जिद और बाजार में फुट पेट्रोलिंग की l 


संभल के बबराला में पुलिस चौकी प्रभारी सचिन बालयान ने फुट पेट्रोलिंग की इस दौरान उन्होंने वाहन भी चैक किए l बिना हेलमेट दोपहिया चलाने  वालों को उन्होंने हेलमेट लगाने का भी निर्देश दिया l 


Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes