संभल: संभल में चोरों के हौसले बुलंद है , चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना कर करीब एक लाख की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया l
सदर कोतवाली छेत्र में चोरों ने मोबाइल शॉप समेत दो दुकानों को निशाना बनाया l जहाँ से चोर 12000 की नकदी समेत करीब 80000 का माल ले जाने में कामयाब रहे l पड़ोस स्थित अब्दुल की दुकान से भी चोर एक बैटरी ले कर चलते बने l पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है लेकिन पुलिस चोरी की घटना से इंकार कर रही है l