संभल: जुनावई में सपा और रजपुरा में भाजपा समर्थित विजयी





संभल: बीडीसी उप चुनाव में जुनावई से सपा तथा रजपुरा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए हैं l

जुनावई ब्लॉक के सिकरौरा खादर बीडीसी पद पर सपा समर्थित प्रमोद कुमार ने भाजपा समर्थित विकास यादव को पराजित कर दिया l

उधर रजपुरा ब्लॉक के सैतुआ बीडीसी सीट से भाजपा की राजेश्वरी पत्नी विजेंद्र सिंह विजयी हुई हैं l   

जुनावई के ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव रजपुरा की  ब्लॉक प्रमुख प्रभा यादव पर अविश्वास प्रस्ताव की तलवार लटकी हुई है l मुकेश यादव सपा समर्थक पूर्व विधायक ऋषिपाल सिंह यादव के पुत्र हैं जबकि प्रभा यादव पूर्व सपा विधायक राम खिलाडी यादव की रिश्तेदार हैं l 

जुनावई और रजपुरा के उठा पटक वाले घटना क्रम में  जुनावई के पतेई कायस्थ और सिकरौरा खादर तथा रजपुरा थाना के सैतुआ के  क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद से इस्तीफा दे दिया था l 

जुनावई में भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव के पुत्र दिव्य प्रकाश पतेई कायस्थ से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं उनके दूसरे पुत्र विकास को आज सपा प्रत्याशी के सामने हार का सामना करना पड़ा l 
जुनावई से दिव्य प्रकाश और रजपुरा से राजेश्वरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित होने के बाद मुकेश यादव और प्रभा यादव को चुनौती तय मानी जा रही है l 

जुनावई विकास की पराजय के सम्बन्ध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय विधायक अजीत यादव ने सपा के विजयी प्रत्याशी पर धन बल का इस्तेमाल का आरोप लगाया l उन्होंने कहा कि जुनावई और रजपुरा में भाजपा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ेगी l  
यहाँ अपने सुधी पाठकों को बताते चलें कि विधायक अजीत यादव सपा प्रमुखों को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से संख्या बल से पराजित कर गुन्नौर विधान सभा की इन दोनों ब्लॉक प्रमुख पद की सीटों पर भाजपा समर्थकों की ताजपोशी के प्रबल पक्षधर हैं l बीडीसी सदस्यों के इस्तीफे गुन्नौर विधानसभा की ब्लॉक स्तर की राजनीति से भी सपा को आउट करने के हिस्से के रूप में देखे जा रहे हैं l 

विधायक  अजीत यादव ने दो दशक की राजनीति में खुद  गुन्नौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को दो बार पटखनी दे कर विधानसभा में गुन्नौर का प्रतिनिधित्व किया है l 




Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes