दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है l
कर्नाटक चुनाव दौरे पर उन्होंने पी.एम. और आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि नोट बंदी का आइडिया आर.एस.एस.के एक नेता का था l आर.बी.आई.और वित्त मंत्री ने इस मामले में कोई आइडिया नहीं दिया l
आर.एस.एस. के इस आइडिये पर पी. एम. ने काम किया l संघ प्रमुख के स्वयं सेवकों के तीन दिन में सीमा पर पहुँचने के बयान पर भी राहुल ने उन पर अटेक किया l
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना करते हुए संघ पर आरोप लगाया कि आर एस. एस.देश की सभी संस्थाओं पर कब्जे की कोशिश में है l आर.एस. एस. अपने लोगों को संस्थाओं में डालने की कोशिश कर रही है l
संघ प्रमुख का बयान याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने उन पर देश के जबानों के बलिदान के अपमान का आरोप लगते हुए कहा कि अपनी टिप्पणी के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए l