संभल: माँ बेटे बहला फुसलाकर ले उड़े किशोरी, बारह दिन बाद रिपोर्ट



संभल: एक माँ बेटे एक किशोरी को एक सहयोगी की मदद से बहला फुसलाकर ले भागे l मेले से हुई इस घटना की पुलिस ने बारह दिन बाद रिपोर्ट लिखी है l

कुडफतेहगढ़ थाना क्षेत्र में लगे एक मेले से एक माँ अपने बेटे और एक सहयोगी के साथ एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गए l थाना पुलिस ने बारह दिन बाद इस मामले के रिपोर्ट दर्ज की है l    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes