लखनऊ: लखनऊ में रेल पुल से एक ट्रैक्टर-ट्राली नीचे गिर गई, हादसे में पांच लोगों की मौत के साथ करीब पचास लोगों के घायल होने का कयास है l
पारा थाना क्षेत्र में दुबग्गा रेल ओवर ब्रिज से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर गई l बिना रेलिंग वाले रेल पुल से नीचे गिरकर ट्रैक्टर- ट्रॉली रेल लाइन के पास गिरी l हादसे में पांच लोगों की मौत का हो गई है, करीब पचास लोग घायल हैं जिसमें करीब डेढ दर्जन बच्चे भी बताए गए हैं l
ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी श्रद्धालु थे जो देवा शरीफ से दर्शन कर कन्नौज को जा रहे थे l दुर्घटना के बारे में शुरूआती रूप में बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्राली से कुछ थैली नुमा चीज गिर कर पहिए के नीचे आ गई, चालक ने मामला देखने को सर पीछे घुमाया कि चलती ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से नीचे जा गिरी l
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार नीचे गिर कर ट्रैक्टर-ट्राली एक बार काफी ऊपर को उछली जिससे चालक समेत चार लोगों की ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर मौत हो गई l बाकी तमाम घायल हुए हैं जिसमें से बहुत को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है l
स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाने तथा तीमारदारी में जीजान एक कर दिया l अस्पताल के बाहर वाहन से उतार कर घायलों को स्ट्रेचर से ले जाने में पुलिस और तेफिक पुलिस की मानवीयता की तस्वीरें कैद हुई हैं l पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरत इलाज में जी-जान लगा दिया l
देखें पुलिस के सेवा भाव की तस्वीरें यूपी ख़बरें पर -
पारा थाना क्षेत्र में दुबग्गा रेल ओवर ब्रिज से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिर गई l बिना रेलिंग वाले रेल पुल से नीचे गिरकर ट्रैक्टर- ट्रॉली रेल लाइन के पास गिरी l हादसे में पांच लोगों की मौत का हो गई है, करीब पचास लोग घायल हैं जिसमें करीब डेढ दर्जन बच्चे भी बताए गए हैं l
ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी श्रद्धालु थे जो देवा शरीफ से दर्शन कर कन्नौज को जा रहे थे l दुर्घटना के बारे में शुरूआती रूप में बताया गया है कि ट्रैक्टर ट्राली से कुछ थैली नुमा चीज गिर कर पहिए के नीचे आ गई, चालक ने मामला देखने को सर पीछे घुमाया कि चलती ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से नीचे जा गिरी l
स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाने तथा तीमारदारी में जीजान एक कर दिया l अस्पताल के बाहर वाहन से उतार कर घायलों को स्ट्रेचर से ले जाने में पुलिस और तेफिक पुलिस की मानवीयता की तस्वीरें कैद हुई हैं l पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरत इलाज में जी-जान लगा दिया l
देखें पुलिस के सेवा भाव की तस्वीरें यूपी ख़बरें पर -
Post a Comment