फूलपुर में सपा को बढ़त,गोरखपुर में योगी का जलबा कायम, जहानाबाद में लालटेन और अररिया में कमल आगे


दिल्ली: यूपी और बिहार के उप चुनाव के रुझानों में फूलपुर में सपा बीजेपी से आगे हो गई है l शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे थी l इधर गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का जादू कायम है भाजपा 30000 से भी ज्यादा वोट से आगे हो गई है l उधर जहानाबाद में आरजेडी की लालटेन और कमल के बीच कड़ा मुकाबला है l आरजेडी बढ़त पर कायम है l जबकि अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes