संभल: संभल में दबंगों ने दलित महिला की कृषि भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है l प्रदेश में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान के शासनादेश के बाबजूद महिला की भूमि से दबंग कब्ज़ा नहीं छोड़ रहे हैं l
रजपुरा थाना के गांव रामपुर मोहकम में दबंगों ने शशि की करीब सबा छः बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया, जमीन को पेशगी पर लेकर कब्जे के इस मामले में आरोप है कि दबंगई के बल पर आरोपी न जमीन छोड़ रहे हैं और न एडवांस ही दे रहे हैं l पीडिता का आरोप है कि शिकायत करते करते वह परेशान हो गई है तहसील प्रशासन समेत पुलिस भी दबंगों की वजह से उसकी मदद नहीं कर रहे हैं l आरोप है कि कब्ज़ा हटाने को कहने पर दबंग उसके पति की हत्या की धमकी देते हैं l पीड़ित महिला ने जनसुनवाई के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर फ़रियाद भेजकर न्याय की गुहार की है l
इस संबंध में गुन्नौर एसडीम दीपेन्द्र यादव का कहना है कि भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है l मार्च के पहले पहले सार्वजानिक भूमि से सभी कब्जे हटवाने का लक्ष्य है जिसमें बड़े स्तर पर कामयाबी मिली है l महिला वाले मामले में उन्होंने कहा कि जहाँ ऐसा कोई मामला संज्ञान में आएगा तुरंत कार्रवाई की जाएगी l देखा जाएगा कि वास्तव में मामला क्या है ? यदि मामला न्यायालय में विचाराधीन नहीं है तो राजस्व विभाग और पुलिस के स्तर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी l अब देखना ये है कि 12 मार्च को पोर्टल पर मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन महिला को कब तक उसकी भूमि वापस दिलवा पाएगा ?
Post a Comment