संभल: रजपुरा की डीएसएम सुगर ने चालू पेराई सत्र में पेराई और भुगतान में नया रिकॉर्ड कायम किया है l चीनी उत्पादन के परते में मिल ने इस बार श्रेष्ठता की ऊंचाई को छुआ है l
साढ़े तीन महीने के चालू पेराई सत्र में रजपुरा की डीएसएम सुगर ने 98 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है l मिल ने इस दौरान 250 करोड़ रुपए का किसानों का गन्ना भुगतान किया है l
मिल ने 10.48 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है l चीनी के उत्पादन औसत में सुगर मिल ने 12 का औसत हासिल कर परते के साथ भुगतान में भी श्रेष्ठता हासिल की है l डीएसएम सुगर के महाप्रबंधक एम. आर.खान ने बताया कि 10 फरवरी तक का भुगतान कर दिया गया है l
Post a Comment