दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अजान के लिए दो मिनट अपना भाषण रोक दिया l जो मोदी पर सम्प्रदायवाद का आरोप लगाने वालों के मुंह पर तमाचा है l कट्टरपंथी मुसलमानों को भी आज की नजीर एक सीख है l
पूर्वोत्तर राज्यों में भाजपा की विजय पर भाजपा मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन था l इधर भाषण शुरू हुआ उधरअजान होने लगी lअजान की आवाज कानों में आते ही प्रधान मंत्री ने भाषण रोका और अजान की वजह से दो मिनट भाषण रोकने की बात कही l
सम्प्रदायवाद का आरोप लगाने वालों के मुंह पर पीएम का व्यवहार किसी तमाचे से कम नहीं है l कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए आज का पीएम का भाषण को रोका जाना किसी सीख से कम नहीं है कि वे दूसरे धर्मों का भी बराबर का सम्मान करते हैं l
Post a Comment