बदायूं: उझानी में पीआरडी का एक जवान मोबाइल टावर पर चढ़ कर शोले का वीरू बन गया l अफसरों कम पर ड्यूटी देने का आरोप लगाते हुए जवान को टावर से उतारने में पुलिस को पसीने आ गए। करीब डेढ़ घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद समाधान के आश्वासन पर जवान नीचे उतरा।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर निवासी 30 वर्षीय महेश पीआरडी में जवान है। महेश के मुताबिक उसे काफी दिनों से ड्यूटी नहीं मिली है, ड्यूटी के लिए वह लगातार बाबू के पास जाता रहा है। आरोप है कि जिला मुख्यालय पर तैनात बाबू ने उसे डांट दिया और यह कह दिया कि उसे ड्यूटी कभी नहीं मिलेगी, डांट से जवान को लगा कि उसे कभी ड्यूटी नहीं मिलेगी।
अवसाद की हालत में वह एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। एक बार तो उसने कूदने को पैर भी आगे बढ़ा दिए। गौतमपुरी मोहल्ले में एक कंपनी के मोबाइल टॉवर पर चढ़े महेश के बारे में पुलिस को भनक करीब आधा घंटा बाद लगी। पुलिस मौके पर पहुची और करीब डेढ घंटे तक समझा बुझाकर जवान को नीचे उतरवाया l इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए मौके पर भारी तादात में लोगों की भीड़ लगी रही l
Post a Comment