नजीबाबाद में उर्स में कव्वालों ने बाँधा समां

बिजनौर:  नजीबाबाद में सैय्यद मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेला में बाबा नन्हें मियां की दरगाह पर आयोजित तीन दिवसीय उर्स में कव्वालों ने समां बांध दिया। कव्वालों के बीच मुकाबला भी हुआ। नजीबाबाद के पाईबाग स्थित दरगाह मैदान में  आयोजित कार्यक्रम का आगाज रजा साबरी ने नन्हे मियां को खिराजे अकीदत पेश की। 

पहली सरकारी चाद दरगाह के सज्जादा नशीन डाक्टर  नईम अख्तर एंव दरबाह कमेटी के मेम्रान सदस्य की ओर से पेश की गई। कार्यक्रम में शरीफ साबरी एवं बच्चा कव्वाल जलालाबाद के बीच कव्वाली का मुकाबला भी हुआ। दूसरे दिन भी कव्वालो में जमकर मुकाबला देखने को मिला। दोनों कव्वालों ने उम्दा कलाम पेश कर एक-दूसरे पर कटाक्ष भी किए। कव्वाली मुकाबला देखकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

इस मौके पर दरगाह कमेटी के मोहम्मद इदरीस, बाबा मौहम्म्द हसन, सूफी नजाकत अली, चौधरी शराफत हुसैन, दिलशाद, रशीद खलीफा, इदरीस, भूरा, नजाकत, हसन, इस्तेकार फरीद, पूर्व सभासद इरशाद अहमद, शहजादे, रियाज, मजहर खान आदि ने बताया कि दरगाह पर तीन दिन तक लंगर का आयोजन भी किया जाता है।

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes