संभल: दुर्घटना की आशंका में दो पक्षों में दे रात जमकर लात घूंसे चले, शोर शराबा सुन लोगों की नींद खराब हो गई l पुलिस के दाबे जो भी हों संभल में आजकल कुछ इस तरह के हालात चल रहे हैं l
मामला गुन्नौर थाना के क़स्बा बबराला में इंद्रा चौक के पास स्टेशन रोड का है l पुलिस चौकी से चन्द कदम दूर देर रात केंटर चालक और कस्बे के कुछ लोगों के बीच जमकर लात घूंसे चले l केंटर चालक की मानें तो कस्बे के युवक ने उसकी चलती गाड़ीमें पेचकस मार दिया, गाड़ी में आग लगाने की धमकी दी l
इसके बाद चालक ने गाड़ी रोक ली उसके साथ भी कई लोग थे l इस दौरान कई और भी युवक आ गए दो युवकों के बीच जमकर खींचतान और मारपीट हुई l करीब आधा आधा घंटे बबाल के बाद पुलिस चौकी से कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और मामूली पूछ्ताछ कर लौट गए l
उधर एक पक्ष के युवक ने बताया कि केंटर की स्पीड बहुत तेज थी जिसके विरोध पर मारपीट हुई, वे काली अखाड़े के फ्लेक्स लगाकर लौट रहे थे l
Post a Comment