लखीमपुरखीरी: लखीमपुरखीरी में संदिग्ध परिस्थिति में घायल मजदूर की समय से सही इलाज न मिलने की वजह से मौत हो गई l मजदूर की मौत के बाद लोगों ने शव सडक पर रख कर जाम लगा दिया l
बालू धंधेबाज पर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का आरोप लगा है l उधर मौत की दूसरी बड़ी वजह जो सामने आई है वह जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है l
बालू धंधेबाज पर ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का आरोप लगा है l उधर मौत की दूसरी बड़ी वजह जो सामने आई है वह जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है l
मितौली थाना क्षेत्र का एक ठेकेदार बालू ढुलाई के लिए मजदूर को ले गया l आरोप है कि काम के बाद मजदूर ने मजदूरी मांगी, ठेकेदार ने मितौली चल कर मजदूरी देने को कहा l इधर जमुनियां गाँव के पास मजदूर संदेहास्पद तरीके से घायल हो गया l एक तरफ उसके ट्रैक्टर से गिरकर घायल होने की बात कही जा रही थी दूसरी और परिजनों का आरोप था कि उसे ट्रैक्टर से कुचला गया है l
घायल मजदूर की उचित इलाज के अभाव में सीएचसी पर मौत हो गई l गुस्से में लोगों ने लखीमपुर मैगलगंज रोड पर सीओ के ऑफिस के सामने जाम लगा दिया l
काफी मशक्कत के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता ने जाम खुलवाया l मृतक के भाई ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या और इलाज में लापरवाही की तहरीर दी है l
काफी मशक्कत के बाद पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा नेता ने जाम खुलवाया l मृतक के भाई ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या और इलाज में लापरवाही की तहरीर दी है l
Post a Comment