मेरठ में अपराध छोड़ने वालों को पुलिस ने किया सम्मानित


मेरठ: मेरठ पुलिस ने अपराध छोड़ने वाले लोगों का सम्मान कर एक नई परिपाटी शुरू की है, पुलिस ने हालाँकि पुलिस छः माह तक इस तरह के लोगों की अब भी निगरानी करेगी l

शहर के लिसाड़ी गेट थाना में एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने अपराध छोड़ चुके सोलह लोगों को सम्मानित किया l इस मौके पर पुलिस ने उनका माल्यार्पण भी किया l

अपराध छोड़ चके इस तरह के लोगों का पुलिस ने माल्यार्पण भी किया l अपराध को सलाम कर ये पूर्व अपराधी विभिन्न काम धंधे कर अपना गुजारा कर रहे हैं l पुलिस की इस पहल से अपराध के दलदल से निकलने की अपराधियों को प्रेरणा मिल सकती है l पुलिस द्वारा सम्मानित किए इन सोलह लोगों में कई हिस्ट्रीशीटर भी हैं l  हालाँकि पुलिस इन लोगों की छः माह तक निगरानी कर करेगी l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes