सड़क दुर्घटना ने छीनी किशोर की जिंदगी, लगा जाम, देखें वीडियो

मथुरा: नंदगांव थाना क्षेत्र में कामां मार्ग पर डंपर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गई  उसका साथी युवक घायल हो गया। बाइक से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। एक की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों ने कामां नंदगांव मार्ग जाम कर दिया l ग्रामीणों की मांग थी कि स्पीडब्रेकर बनाया जाए l पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम खुला परन्तु करीब एक घंटे तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहा l  

बताया जा रहा है कि  बरसाना थाना के नंदगाँव कस्बे का युवक और किशोर बाइक से कामां रोड पर ट्यूशन पढ़ने गए थे। कामां नंदगांव रोड पर कोसी की तरफ से आ रहे डंपर की चपेट में बाइक आ गई, इस दुर्घटना में युवक और किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए l दुर्घटना की खबर सुन तमाम ग्रामीण इकठ्ठा होना शुरू हो गए जिन्हें देख डम्पर चालक भी डम्पर छोड़ कर खिसक लिया l इस बीच  घायलों को अस्पताल ले जाने के बीच किशोर की मौत हो गई l  फिर ग्रामीण उत्तेजित हो गए तथा कामां नंदगांव मार्ग पर जाम लगा कर ट्रैफिक  बंद कर दिया l 

तेज रफ़्तार वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने को ग्रामीण स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे l बरसाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर ग्रामीणों बमुश्किल से जाम खुलवाया l  पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा l 

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes