यूपी राज्य सभा चुनाव: सपा बसपा गठबंधन चित, गोरखपुर फूलपुर का हिसाब चुकती


लखनऊ: यूपी के राज्यसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन चारों  खाने चित हो गया l भाजपा ने दस में से नौ सीट जीतकर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव का हिसाब चुकती कर लिया, बहुचर्चित दसवीं राज्यसभा सीट पर सपा बसपा गठबंधन के भीमराव अम्बेडकर को  भी भाजपा के अनिल अग्रवाल ने पटखनी मार दी l 

यूपी के राज्यसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन चारों  खाने चित हो गया, भाजपा ने आठ सीटें प्रथम वरीयता के मतों के आधार पर सीधे जीत लीं l बहुचर्चित दसवीं सीट भाजपा के अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद सपा बसपा के संयुक्त प्रत्याशी भीमराव अम्बेडकर को हरा कर जीत ली l दसवीं सीट पर सपा बसपा को समर्थन दे रही थी l दस में से नौ सीट जीतने के साथ बसपा को मैदान से बाहर कर भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर का भी हिसाब चुकती कर लिया l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ने राज्यसभा चुनाव में विजय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है l 

इस तरह यूपी से सिर्फ जया बच्चन सपा के टिकट पर जीतने में कामयाब रही हैं l सपा के साथ के बाबजूद बुआ भतीजा का गठबंधन दसवीं सीट पर बसपा के भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा तक नहीं पहुंचा सका l      

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes