शाहजहांपुर: शाजहंपुर में तैनात पुलिस का ये कांस्टेबिल यश देवता है l जीहाँ कांस्टेबिल ने अपने कर्म और फर्ज से भी आगे बढकर गोली से घायल युवती को खून देकर उसकी जान बचाई l
पुवायां थाना क्षेत्र में युवक ने एक युवती को गोली मार दी l गंभीर रूप से घायल युवती को प्राथमिक चिकित्सा के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया l जिसकी सुरक्षा में कांस्टेबिल यश कुमार को भी भेजा गया था l खून ज्यादा बह जाने की वजह से युवती को खून की जरूरत थी l युवती के बीमार पिता खून देने की स्थिति में नहीं था l
यश ने बिना कुछ सोचे समझे युवती को अपना रक्त दे दिया l पुलिस महकमे के इस कांस्टेबिल की दरियादिली से युवती की जान बच गई, युवती अब खतरे से बाहर बताई गई है l कांस्टेबिल की फोटो आज खुद पुलिस महकमे ने ट्विटर पर साझा की l कांस्टेबिल पुलिस विभाग का हीरो बन गया है , पुलिस अधिकारी जहाँ अपने कांस्टेबिल पर गर्व महसूस कर रहे हैं वहीं इंसानियत प्रेमी इस सिपाही की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं l मूलत: मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा के गाँव मोटा का निवासी कांस्टेबिल यश कुमार रीयल हीरो बन गया है l 2011 में कांस्टेबिल ने यूपी पुलिस में कांस्टेबिल पद से अपना कैरियर शुरू किया है l यूपी ख़बरें का पुलिस के इस जाबांज को सलाम !
Post a Comment