साढ़े चार साल का टूटा रिकार्ड, डीजल पैट्रोल के दाम आसमान पर, देखें वीडियो


दिल्ली: डीजल पैट्रोल के रेट में लगी आग सोमवार को टॉप पर पहुँच गई l एनडीए सरकार के कार्यकाल का  डीजल पैट्रोल का सबसे मंहगा रेट सोमवार को रहा l

अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंटक्रूड का रेट 74 के पास पहुँचने और कच्चा तेल 4500 के पार पहुँचने की वजह डीजल पैट्रोल के दामों में बढोत्तरी की ख़ास वजह बनी है l हालांकि सीरिया पर अमेरिकी कार्रवाई जैसी वजह भी ब्रेंट क्रूड और क्रूड के रेट के बढ़ने की वजह में एक मानी जा रही है l


सोमवार को संभल में डीजल के भाव 66 और पैट्रोल 76 रुपए पार कर गया रहा l लखनऊ में सोमवार को पैट्रोल का रेट 75.76 रहा l  एनडीए सरकार में डीजल पैट्रोल के अब तक के ये सबसे मंहगे रेट हैं l
                                    
एनडीए  सरकार द्वारा डीजल से सब्सिडी हटाना, डीजल पैट्रोल को जीएसटी के दायरे में न लाना, राज्य सरकारों का वेट आदि तमाम ऐसी वजह भी हैं जिससे पेट्रोलियम के रेट आसमान छूने की वजह बनी हैं l बढ़ते डीजल के दामों ने तो आम आदमी की कमर तोड़ दी है l 

तेल मूल्य की डेली निर्धारण पालिसी के बाद अधिकांश पेट्रोल पंप पर मोनोलिक बोर्ड भी बंद हो गए हैं l अब मोनोलिक बोर्ड पर रेट नहीं बदले जा रहे हैं l तमाम पंप के बोर्ड और मशीन पर अलग-अलग रेट देखे जा रहे हैं l   

    

Post a Comment

Distributed by Gooyaabi Templates | Designed by OddThemes