संभल: कुशीनगर में ट्रेन से टकराकर बच्चों की मौत का दर्द अभी ख़त्म नहीं हुआ था कि संभल में स्कूल बस और कार की भिड़ंत में स्कूली बच्चों समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए l
दुर्घटना गुन्नौर थाना क्षेत्र में बदायूं दिल्ली मार्ग पर गाँव सैंजना मुस्लिम और जुनावई के बीच हुई l गुन्नौर के एकेडमी ऑफ मॉडर्न लर्निंग स्कूल की बस और एक टेक्सी कार भिड़ गईं l टक्कर में कार सवार चार लोग तथा बस में बैठे बच्चों में से दो को चोटें आई हैं l हालांकि कई और बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं परन्तु कार सवार बुरी तरह घायल हुए हैं l दुर्घटना के बाद अफरा तफरी मच गई तमाम अभिभावक दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे l गनीमत रही कि बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आईं l
गुन्नौर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद घायल कार सवारों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है l
Post a Comment